देश की खबरें | भारतीय जनता पार्टी चुनावी हिन्दू पार्टी है : अशोक गहलोत

जयपुर, 10 फरवरी राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल गलता जी में पूजा के लिए फूल मालाएं उपलब्ध नहीं होने का जिक्र करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया और उसे 'चुनावी हिंदू पार्टी' बताया।

गहलोत ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा,''भारतीय जनता पार्टी चुनावी हिन्दू पार्टी है। वोट लेने के लिए चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करती है, जनता को भ्रमित करने के लिए प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करती है लेकिन प्रदेश की राजधानी में स्थित तीर्थस्थल की सेवा भी भाजपा सरकार में नहीं हो रही है।''

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलता जी की जिम्मेदारी अभी राज्य सरकार संभाल रही है, लेकिन भाजपा सरकार के लापरवाह तरीकों से इस पवित्र तीर्थ की 521 साल पुरानी परंपराएं टूट गईं और 23 दिन से भगवान के लिए यह सरकार फूल मालाएं भी उपलब्ध नहीं करवा सकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ''यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जब भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार भगवान के लिए मालाएं तक नहीं उपलब्ध करवा रही है।''

गहलोत ने एक अन्य पोस्ट में राज्य में लाभान्वितों को रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि सरकार में आने पर 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा परन्तु आज के अखबार की सुर्खियां बता रही हैं कि पिछले साल के अक्टूबर एवं नवंबर महीने में लिए गए गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिली है।

गहलोत ने अपने पोस्ट में लिखा, ''राजस्थान की गरीब जनता सोच रही है कि भाजपा के झांसे में आने के कारण महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है एवं मुख्यमंत्री जी अपने भाषणों में इन सब जरूरी बातों का जिक्र करने की बजाय केवल हवा-हवाई जुमले सुनाने में व्यस्त हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)