देश की खबरें | बेंगलुरु: दस दिन में 27 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि

बेंगलुरु, सात जुलाई पिछले दस दिन में शहर के एक पुलिस थाने के कम से कम से 13 पुलिसकर्मियों समेत 27 पुलिसकर्मी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से पांच कर्मियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के लद्दाख में 36 नए मामले पाए गए, 24 हुए ठीक: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस उपायुक्त (व्हाइटफील्ड) एम एन अनुचेत ने बताया कि सभी मामले व्हाइटफील्ड पुलिस डिवीजन से सामने आए और उनमें से 15 की जांच में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा कि इनमें से 12 पुलिसकर्मी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) पुलिस थाने के हैं।

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

उन्होंने मीडिया में आई उन खबरों को गलत करार दिया जिसमें कहा गया था कि एचएएल पुलिस थाने के कर्मियों को गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ।

अनुचेत ने एक वक्तव्य में कहा, “व्हाइटफील्ड डिवीजन में कल 15 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। 12 पुलिसकर्मी एचएएल पुलिस थाने के हैं। अभी तक व्हाइटफील्ड डिवीजन के 27 पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांच कर्मी ठीक हो चुके हैं।”

उन्होंने कहा कि डिवीजन के पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 27 जून को एचएएल थाने से सामने आया था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद वहां के सभी कर्मियों की जांच की गई और उनमें से 12 में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।

कोविड-19 से अब तक शहर में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)