खेल की खबरें | बंगाल को 177 रन का लक्ष्य, 53 रन पर तीन विकेट गंवाये

कल्याणी, 12 जनवरी बंगाल को अगर बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में जीत की उम्मीद रखनी है तो उसे अंतिम दिन काफी संयम दिखाना होगा क्योंकि उसने 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन स्टंप तक 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।

तीसरे दिन 4 विकेट गिरे। बंगाल की टीम अपने रात के स्कोर में केवल दो रन जोड़कर पहली पारी में 191 रन पर सिमट गयी थी।

फिर उसके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (43 रन देकर चार विकेट) और ईशान पोरेल (22 रन देकर तीन विकेट) ने बड़ौदा को दूसरी पारी में महज 98 रन के स्कोर पर समेट दिया।

दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने अपने शीर्ष क्रम को सस्ते में गंवा दिया जिसमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक दास (07), भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (09) और अनुष्टुप मजूमदार (09) शामिल रहे। उसने तीसरा विकेट 53 रन के स्कोर पर गंवाया जिससे 177 रन के लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

कप्तान मनोज तिवारी अभी बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे और सुदीप घरामी 28 रन बनाकर एक छोर पर डटे हैं। बंगाल को अगर जीत की उम्मीद बनाये रखनी है तो उसे अंतिम दिन संयम से बल्लेबाजी करनी होगी।

इससे पहले पहली पारी में 269 रन बनाने वाली बड़ौदा को दूसरी पारी में काफी मुश्किल हुई जिसमें केवल एक बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सका। प्रत्युष कुमार ने 149 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये।

आठवां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे 27 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने धैर्य से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे जबकि दूसरे छोर पर बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे।

रोहतक में हरियाणा ने नगालैंड को 69 रन से शिकस्त दी। हरियाणा ने पहली पारी सात विकेट पर 229 रन पर घोषित की थी जबकि नगालैंड की टीम दोनों पारियों में 88 और 72 रन ही बना सकी।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है। खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश की टीम गुरूवार को पहली पारी में 67.5 ओवर में 142 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में उत्तराखंड ने स्टंप तक 19 ओवर में दो विकेट गंवाकर 65 रन बना लिये थे।

नादौन में ओड़िशा ने गोविंदा पोद्दार (135 रन) के शतक तथा प्रयाश सिंह (73 रन) और सूर्यकांत प्रधान (नाबाद 50 रन) के अर्धशतकों से दूसरी पारी में 374 बनाकर हिमाचल प्रदेश को जीत के लिये 307 रन का लक्ष्य दिया। हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में 258 रन बनाये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)