पश्चिम बंगाल: करंट लगने से दो बहनों की मौत, ग्रामीणों ने ‘हत्या’ का आरोप लगा पिता की पिटाई की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी बर्धमान जिले में दो बहनों की करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मृत बहनों के पिता पर ही ‘हत्या’ का आरोप लगा उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रैना पुलिस थानाक्षेत्र के खालेरपुल गांव में लड़कियां- आठ साल की और छह साल की- घर के आंगन में शनिवार को मृत मिली थीं.

उनकी दादी ने बताया, '' बच्चियां आंगन में खेल रही थीं तभी अचानक चिल्लाने लगीं.आवाज सुनकर मैं वहां पहुंची तो देखा कि बिजली की तार की चपेट में आ गई हैं. किसी तरह बिजली काटी गई. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. पुलिस ने भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर करंट लगने से मौत की पुष्टि की है. हालांकि, बच्चियों की मां ने आरोप लगाया कि दूसरी महिला के साथ संबंध होने की वजह से पति ने ही उनकी हत्या की है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: तांत्रिक के बहकावे में आकर बेटी की हत्या करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने बताया कि जब घटना की जानकारी होने पर पिता घर लौटा तो ग्रामीणों ने दो लड़कियों की हत्या का आरोप लगा उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है जबकि पिता का आरोप है कि पत्नी उसे फंसाना चाहती है.