देश की खबरें | बंगाल: बीरभूम स्थित आवासीय परिसर में आग लगने से दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

बोलपुर (पश्चिम बंगाल), 10 फरवरी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार शाम एक आवासीय परिसर में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह आग बोलपुर इलाके में स्थित पांच मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग में फंसे हुए कई लोगों को बचाया।

एक चिकित्सा सेवा अधिकारी ने बताया कि घायलों को बोलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई।

कोलकाता के दक्षिणी तारातला इलाके में भी सोमवार की शाम आग लगने से करीब 20 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दमकल के पांच वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)