कोलकाता, आठ जनवरी पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा से तृमणूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में बुधवार को दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने इसके साथ ही कहा कि साजिशकर्ताओं ने इस ‘‘कार्य’’ को अंजाम देने के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
टीएमसी की मालदा नगर इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ तिवारी समेत दो व्यक्तियों को दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। दुलाल सरकार की इंग्लिश बाजार कस्बे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति की पहचान स्वप्न शर्मा के रूप में हुई है।
दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतिम सरकार ने पत्रकारों को बताया कि हत्या के सिलसिले में अब तक सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एडीजी ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ में पता चला है कि अपराध को अंजाम देने के लिए साजिशकर्ताओं और हमलावरों के बीच 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था और हम जल्द ही इसका मकसद पता लगा लेंगे।’’
पुलिस के मुताबिक, सरकार को इंग्लिश बाजार कस्बे के झालझलिया मोड़ पर नजदीक से कई बार सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय सरकार बाइक सवार हमलावरों से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमले में सीधे तौर पर शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और मामले की जांच की जा रही है।
टीएमसी पार्षद दुलाल सरकार को इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना करीबी सहयोगी और एक लोकप्रिय नेता बताया था।
हालांकि, तिवारी का दावा है कि ‘‘उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)