खेल की खबरें | बंगाल ने उत्तराखंड के खिलाफ शिकंजा कसा

देहरादून, चार जनवरी बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को गेंद सौंपने का बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी का फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन छह विकेट 104 रन पर गंवा दिये ।

शाहबाज ने उत्तराखंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों अवनीश सुधा (चार)और कप्तान जीवनजोत सिंह (चार) को पहले छह ओवर के भीतर पवेलियन भेजा ।

बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्ता प्रमाणिक ने भी दो विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी दो विकेट मिले ।

शाहबाज ने बल्लेबाजी के दौरान भी 40 रन का योगदान दिया । बंगाल ने पहली पारी में 387 रन बनाये जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 165 रन शामिल हैं । उत्तराखंड के लिये बायें हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा ने 34 ओवर में 95 रन देकर छह विकेट चटकाये ।

उत्तराखंड को फॉलोआन टालने के लिये 238 रन और बनाने हैं ।

वडोदरा में एक अन्य मैच में बड़ौदा के 378 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने एक विकेट पर 223 रन बना लिये हैं । वहीं कटक में नगालैंड के पहली पारी के 433 रन के जवाब में ओडिशा ने बिना किसी नुकसान के 111 रन बना लिये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)