देहरादून, चार जनवरी बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को गेंद सौंपने का बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी का फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन छह विकेट 104 रन पर गंवा दिये ।
शाहबाज ने उत्तराखंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों अवनीश सुधा (चार)और कप्तान जीवनजोत सिंह (चार) को पहले छह ओवर के भीतर पवेलियन भेजा ।
बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्ता प्रमाणिक ने भी दो विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी दो विकेट मिले ।
शाहबाज ने बल्लेबाजी के दौरान भी 40 रन का योगदान दिया । बंगाल ने पहली पारी में 387 रन बनाये जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 165 रन शामिल हैं । उत्तराखंड के लिये बायें हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा ने 34 ओवर में 95 रन देकर छह विकेट चटकाये ।
उत्तराखंड को फॉलोआन टालने के लिये 238 रन और बनाने हैं ।
वडोदरा में एक अन्य मैच में बड़ौदा के 378 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने एक विकेट पर 223 रन बना लिये हैं । वहीं कटक में नगालैंड के पहली पारी के 433 रन के जवाब में ओडिशा ने बिना किसी नुकसान के 111 रन बना लिये हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)