
कोलकाता, एक नवंबर पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक मोटरसाइकिल और कार की आपस में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति और पीछे बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात कालना उपमंडल में कालना-कटवा मार्ग पर हुई।
टक्कर से कार पलट गयी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मारे गए चारों व्यक्ति बिना हेलमेट के थे।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सलीम मुल्ला, अबू बकर मंडल, नवाज मंडल और आरिफ शेख के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कालना उपमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल की टक्कर से एक महिला भी घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)