West Bengal: कर्ज में डूबे व्यक्ति ने पत्नी और बेटी की हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगा ली

कोलकाता, 29 मई : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मृतकों की पहचान बबलू घोष (62), उनकी पत्नी प्रतिमा (46) और बेटी पौषाली (13) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि उनके शव चंदननगर के कोलुपुकुर के गारेधर इलाके स्थित उनके आवास से देर रात करीब दो बजे बरामद किए गए.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बबलू घोष ने कई लोगों से कर्ज लिया था और उसे चुका पाने में असफल रहे थे जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह पहले टिन बॉक्स कारखाने में काम करते थे, फिर उन्होंने टोटो (इ-रिक्शा) चलाया और अंत में अपने घर में एक छोटी दुकान खोली थी. कुछ समय बाद वह सट्टेबाजी के धंधे में भी शामिल हो गए और बड़ी राशि उधार ले ली.’’ यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में युवा नीति की समीक्षा के लिए गठित समिति में युवा विधायक ही नदारद: सुले

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. यह घटना इस साल फरवरी में कोलकाता के टंगरा इलाके में सामने आए मामले की याद दिलाती है, जहां तीन सदस्य एक घर में मृत मिले थे और तीन अन्य एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उस मामले में भी आत्महत्या की आशंका जताई गई थी जिसका कारण चमड़ा कारोबार में आई आर्थिक परेशानी को बताया गया था.