जहां जन्मे उस अस्पताल को बेल ने दान किये पांच लाख पाउंड

सात साल पहले स्पेन के मशहूर क्लब से जुड़ने के बाद चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके बेल ने इस दान की घोषणा ‘कार्डिफ एंड वेल हैल्थ बोर्ड’ के एक ट्वीट में की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं । वेल्स के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की मेरे दिल में खास जगह है । मैं यही पैदा हुआ था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं और मेरा परिवार इस संकट में उसके साथ खड़ा होना चाहता हूं । आप शानदार काम कर रहे हो । बहुत बहुत धन्यवाद ।’’

वेल्स में बुधवार तक इस महामारी से 624 लोग मारे जा चुके हैं जबकि 8000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं ।

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)