बायर ने लॉकडाऊन के दौरान किसानों को उत्पाद पहुंचाने के लिए एग्रोस्टार से गठजोड़ किया
जमात

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल कृषि क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, बायर ने सोमवार को कहा कि उसने देशव्यापी लॉकडाऊन के मद्देनजर किसानों को बीज और कीटनाशक जैसे उत्पाद पहुंचाने के लिये पुणे स्थित ई-कॉमर्स फर्म एग्रोस्टार के साथ गठजोड़ किया है।

   कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस साझेदारी के तहत, किसान अपनी फसल के पूरे जीवन चक्र में काम आने वाले बायर के बीज और फसल सुरक्षा उत्पादों का ऑर्डर दे सकते हैं और एग्रोस्ट्रार के डिजिटल एग्री-टेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से कृषि संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।’’

इसमें कहा गया है कि किसानों द्वारा, कृषि- सामग्री की होम डिलीवरी मौजूदा समय में उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में प्राप्त की जा सकती है, भविष्य में अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में भी इसका दायरा बढ़ाने की योजना है।

कोविड-19 के कारण मौजूीदा लॉकडाउन की स्थिति में, बायर ने कहा कि इस साझेदारी के कारण किसान अपने दरवाजे पर सीधे कई फसलों के लिए बीज और फसल सुरक्षा उत्पादों को प्राप्त कर सकते हैं।

खेती के काम आने वाली विभिन्न सामग्रियों की दुकानें आंशिक रूप से बंद होने के कारण, एग्रोस्टार अपने 500 से अधिक वितरण भागीदारों के साथ मिलकर मजबूत वितरण नेटवर्क के जरिये किसानों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है। कंपनी स्वच्छता और शारीरिक दूरी कायम रखने के मानकों का पालन करते हुए कृषि लागत सामग्रियों की दरवाजे पर डिलीवरी दे रही हैं।

बयान में कहा गया है कि इस सेवा से 15,000 से अधिक किसानों को फायदा हुआ है।

बायर ने मोनसेंटो का अधिग्रहण किया है और वह दुनिया की सबसे बड़ी कृषि-रसायन और बीज कंपनी है।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)