देश की खबरें | बावनकुले ने सावरकर का चित्र हटाने की कर्नाटक सरकार की योजना की निंदा की, उद्धव से जवाब मांगा

मुंबई, नौ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने कर्नाटक विधानसभा से वीडी सावरकर की तस्वीर हटाने के फैसले को लेकर सोमवार को पड़ोसी राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया।

बावनकुले ने कहा कि इतिहास उन लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जिन्होंने देश की आजादी के लिए लंबे समय तक प्रताड़ना झेलने वाले सावरकर की विरासत का अपमान किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सावरकर का चित्र हटाने का कांग्रेस नीत कर्नाटक सरकार का फैसला अत्यंत निंदनीय है और देश के स्वतंत्रता आंदोलन का अपमान है।’’

बावनकुले ने कहा कि यह सावरकर के बलिदान और उनकी विचारधारा का अपमान करने की कांग्रेस की कोशिश है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (कांग्रेस) उनकी विरासत और उनके विचारों का सीधे तौर पर अपमान करती है।’’

बावनकुले ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के सहयोगी दल के इस कृत्य पर चुप रहेंगे या कुछ बोलेंगे।

उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक फायदे के लिए हिंदुत्व को छोड़ने वाले ठाकरे ने कांग्रेस के साथ मिलकर सावरकर के विचारों का अपमान किया है।

बावनकुले ने कहा कि इसलिए ठाकरे की पार्टी को ‘टीपू सेना’ कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सावरकर और उनकी विरासत का अपमान करने वाले कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)