IPL 2023: ऋद्धिमान साहा ने कहा, शुभमन दूसरे छोर पर होते हैं तो बल्लेबाजी हो जाती है आसान

गुजरात टाइटन्स के सीनियर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल जब दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.

IPL 2023: ऋद्धिमान साहा ने कहा, शुभमन दूसरे छोर पर होते हैं तो बल्लेबाजी हो जाती है आसान
Shubhman Gill (Photo Credit: Twitter)

अहमदाबाद, सात अप्रैल गुजरात टाइटन्स के सीनियर खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा का कहना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल जब दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. गिल के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले तीन महीने शानदार रहे हैं और उन्होंने अपने टी20 खेल में भी काफी सुधार किया है. यह भी पढ़ें: गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल होगी काटें की टक्कर, जानें कैसा रहेगी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मौसम और पिच का मिजाज

साहा ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘शुभमन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उनके साथ बल्लेबाजी करना इतना आसान होता है. हम जानते हैं कि अगर गुजरात टाइटन्स को अच्छा प्रदर्शन करना है तो मुझे, शुभमन और तीसरे नंबर पर साई (सुदर्शन) को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. फिर यह टीम के लिए आसान बन जाता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब शुभमन दूसरे छोर पर होता है तो मैं आराम से अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता हूं. जब शुभमन तेजी से रन बनाता है तो मेरे, साई और विजय जैसे बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.’’

साहा अब भारतीय टीम में नहीं हैं और इस घरेलू सत्र के दौरान वह त्रिपुरा के लिए खेले थे लेकिन 40 टेस्ट के इस अनुभवी क्रिकेटर के लिए कुछ भी नहीं बदला है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के लिए खेल रहा हूं या नहीं, मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. अब मैं सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा हूं, मैं एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और इसी के अनुसार तैयारी करता हूं. और वैसे भी हर किसी का रवैया अलग होता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

MS Dhoni Files Trademark Of Captain Cool: कैप्टन कूल अब बना MS Dhoni का आधिकारिक ब्रांड, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने फाइल किया ट्रेडमार्क

Fact Check: क्या वनिता पांडे के 'पल्लो लटके' गाने में रोहित शर्मा हैं, जानिए वायरल VIDEO के पीछे की असली सच्चाई

Bengaluru Stampede: RCB विक्ट्री परेड में हुए भगदड़ जैसे त्रासदी से बचाव के लिए BCCI ने पेश की जबरदस्त 10-बिंदु सुरक्षा गाइडलाइन: रिपोर्ट्स

IPL 2025 Viewership Records: आईपीएल का 18वां सीजन बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट, 1 अरब दर्शकों ने रचा नया इतिहास, डिजिटल पर भी टूटे सारे रिकॉर्ड

\