चंडीगढ़, दो नवंबर हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को होने वाले उपचुनाव में कुल 1.81 लाख पात्र मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें पहलवान और भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़े | GST Compensation: जीएसटी मुआवजा: 16 राज्यों, तीन केंद्र शासित प्रदेशों को हस्तांतरित किए 6,000 करोड़ रूपए .
कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी।
गोहाना के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट आशीष कुमार ने कहा, "उपचुनाव के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।"
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ एहतियाती उपाय के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर के माध्यम से मतदाताओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने उपलब्ध होंगे। मतदान केंद्रों को संक्रमण-मुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट, दस्ताने और सैनिटाइजर की व्यवस्था मतदान कर्मचारियों के लिए की गई है।
अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 मतदाता हैं, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं।
बरोदा उपचुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)