Assam: गुवाहाटी में तेल प्रतिष्ठानों के निकट पटाखे चलाने पर पाबंदी
प्रतिकात्मक तस्वीर

गुवाहाटी: असम पुलिस (Assam Police) ने यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) की गुवाहाटी (Guwahati) स्थित तेल शोधन इकाई (Oil Refining Unit) और कॉर्पोरेशन के पंपिंग स्टेशन (Pumping Stations of the Corporation) तथा पाइपलाइन के पांच सौ मीटर के दायरे में पटाखे (Fireworks) चलाने पर सोमवार को पाबंदी लगाई. पुलिस की ओर से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया और इसे इन प्रतिष्ठानों और आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों की रक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है. Assam: अश्लील वीडियो देखने से मना करने पर तीन बच्चों ने की छह वर्षीय बच्ची की हत्या

शहर के मध्य पुलिस जिला उपायुक्त दिगांत की ओर से जारी आदेश के अनुसार नूनमाटी में गुवाहाटी तेल शोधन इकाई और सतगांव में पंपिंग स्टेशन के पांच सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है.

काली पूजा, दिवाली और छठ पूजा के पहले जारी निषेधाज्ञा शांति क्षेत्रों में भी प्रभावी रहेगी. आदेश में कहा गया,‘‘....प्रतिष्ठान वाले इलाके में पटाखे और आतिशबाजी से आग लगने का खतरा है क्योंकि वहां बेहद विस्फोटक और ज्वलनशील पट्रोलियम पदार्थ का भंडारण है.’’ इसमें कहा गया कि अगर आतिशबाजी की अनुमति दी गई तो इन प्रतिष्ठानों और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रक्षा और सुरक्षा को खतरा होने की आशंका है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)