बांके बिहारी मंदिर भगदड़़ मामला: जांच समिति के प्रमुख ने मंदिर के आसपास का दौरा किया
मथुरा का श्री कृष्ण मंदिर (Photo Credits ANI)

मथुरा,24 अगस्त : बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मामले की जांच कर रही एक उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख ,उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख सुलखान सिंह ने मंगलवार को मंदिर के आसपास के इलाकों का दौरा किया.

उन्होंने मंदिर के द्वार का भी आकलन किया और यह समझने की कोशिश की कि एक निश्चित समय में कितने लोग उससे प्रवेश कर सकते हैं और बाहर निकल सकते हैं. सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने सिंह के दौरे की पुष्टि की. यह भी पढ़ें : चतरा में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ ,चार तस्कर गिरफ्तार

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन शनिवार तड़के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और सात घायल हो गए थे. घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने दो सदस्यीय समिति गठित की है.