Australian Open 2025: बालाजी-वरेला की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला शनिवार को यहां नूनो बोर्गेस और फ्रांसिस्को कैब्राल की पुर्तगाली जोड़ी से दूसरे दौर में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल से बाहर हो गए.

Australian Open 2025: बालाजी-वरेला की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

मेलबर्न, 18 जनवरी : भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला शनिवार को यहां नूनो बोर्गेस और फ्रांसिस्को कैब्राल की पुर्तगाली जोड़ी से दूसरे दौर में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल से बाहर हो गए. मेलबर्न पार्क में दो घंटे और नौ मिनट तक चले करीबी मुकाबले में बालाजी और वरेला की जोड़ी को 6-7 (7), 6-4, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.

पहला सेट काफी रोमांचक रहा जो 56 मिनट तक चला. इस सेट में कोई भी जोड़ी सर्विस नहीं तोड़ पाई और मामला टाईब्रेकर में चला गया, जहां बोर्जेस और कैब्राल ने दबाव में संयम बनाए रखते हुए जीत हासिल की. बालाजी और वरेला की जोड़ी ने दूसरे सेट में दमदार शुरुआत की और फिर और अपनी लय बरकरार रखते हुए इस सेट को अपने नाम करके मैच को बराबरी पर ला दिया. यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024-25: कर्नाटक और दिल्ली को लगा तगड़ा झटका! चोट के कारण आगामी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे विराट कोहली और केएल राहुल; रिपोर्ट

तीसरे और निर्णायक सेट में बोर्गेस और कैब्राल ने चौथे गेम में अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली. पुर्तगाल की जोड़ी ने नौवें गेम में ब्रेक पॉइंट हासिल करके मैच अपने नाम किया. भारत की निगाहें अब मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना पर टिकी हैं. बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच और इवान डोडिग को 6-4, 6-4 से हराकर मिश्रित युगल के अगले दौर में प्रवेश किया.


संबंधित खबरें

Caught on Cam: मेक्सिको में कुत्ते की मौत के बाद पेट डॉग के मालिक ने महिला पशु चिकित्सक के बाल खींचे, देखें वायरल वीडियो

Donald Trump Reciprocal Tariff: रूस ही नहीं ये देश भी डोनाल्ड ट्रंप की 'टैरिफ स्ट्राइक' से बचे, क्या है इसकी वजह?

US: अमेरिका के न्यू मैक्सिको में गोलीबारी, तीन की मौत 14 घायल; घटना की जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

Donald Trump Addresses Joint Session of Congress: 'अमेरिका इज बैक': ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, अपनी सरकार का किया बखान (Watch Video)

\