कोरोना वायरस की वजह से सादगी से मनाया गया वैशाखी का त्यौहार

लाहौर, 14 अप्रैल कोरोना वायरस के कहर की वजह से यहां मंगलवार को सिख समुदाय का प्रमुख त्यौहार वैशाखी सादगी से मनाया गया। कोविड-19 महामारी मुल्क में अब तक 100 लोगों की जान ले चुकी है और पांच हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है।

वैशाखी त्यौहार का मुख्य समारोह पंजाब प्रांत के हसन अब्दल में स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में हुआ। यह एक सादा समारोह था जिसमें चंद लोगों ने हिस्सा लिया।

इस मुश्किल वक्त में देश के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 119,666 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं।

पाकिस्तान में जानलेवा संक्रमण से 5,715 लोग संक्रमित हैं और 100 लोगों की मौत हो गई है।

पिछले साल 2,200 भारतीय सिखों ने और हजारों स्थानीय सिखों ने त्यौहार में हिस्सा लिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)