Badminton at Asian Games 2023: पी वी सिंध बैडमिंटन एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुचीं, चीनी ताइपै को दी मात
PV Sindhu (Photo Credit: X/@ddsportschannel)

हांगझोउ, तीन अक्टूबर: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय और पी वी सिंधू एशियाई खेलों में एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने मंगोलिया के बत्दावा मुंखबात को 21 . 9, 21 . 12 से हराया. प्रणय कमर की चोट के कारण पुरूष टीम चैम्पियनशिप फाइनल नहीं खेल सके थे. यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई गेम्स में अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने रचा इतिहास, कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

अब उनका सामना जोर्डन के बहाएदीन अहमद अलशानिक या कजाखस्तान के दमित्री पानारिन से होगा. पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपै की वी चि सू को 21. 10, 21 . 15 से हराया. अब उनका सामना इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी या हांगकांग की लियांग का विंग से होगा.