Badminton Asia Junior Championship 2024: योग्याकर्ता (इंडोनेशिया), 29 जून भारत ने शनिवार को यहां ग्रुप सी के अपने दूसरे मुकाबले में फिलीपींस को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. भारत का सामना अब रविवार को मेजबान इंडोनेशिया से होगा जिससे ग्रुप विजेता तय होगा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में वियतनाम को 5-0 से हराया था. उसने अपने लाइन अप में दो बदलाव किये और लड़कों के एकल में प्रणय शेटिगर की जगह रौनक चौहान को शामिल किया जबकि बालिका युगल में श्रावणी वालेकर के साथ के वेन्नाला की जोड़ी बनायी. यह भी पढ़ें: मालविका बंसोड ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर को हराकर किया बड़ा उलटफेर, अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में मारी एंट्री
सीनियर राष्ट्रीय महिला एकल फाइनल में पहुंचने वाली तन्वी शर्मा ने फुंटेस्पिना क्रिस्टेल रेई पर 21-9, 21-17 की जीत से शुरूआत की. लेकिन रौनक इस लय को जारी नहीं रख सके और जमाल रहमत पंडी ने उन्हें 15-21, 21-18, 21-12 से पराजित किया. वेन्नाला और श्रावणी की जोड़ी ने फिर हर्नांडिज आंद्रिया और पेसियस लिबाटन की जोड़ी को 39 मिनट में 23-21, 21–11 से मात देकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.
अर्श मोहम्मद और शंकर सरवत ने फिर लड़कों के युगल में क्रिस्टियन डोरेगा और जॉन लांजा पर 21-16, 21-14 की जीत हासिल की लेकिन भार्गव राम एरिगेला और वेन्नाला की जोड़ी को अंतिम मैच में 8-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. इंडोनेशिया ने भी अपने दो ग्रुप मैच में फिलीपींस को 5-0 और वियतनाम को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)