खेल की खबरें | खराब रोशनी, धवन और वशिष्ठ की साझेदारी ने उत्तराखंड को किया परेशान

देहरादून, 29 दिसंबर खराब मौसम और हिमाचल प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाजों आकाश वशिष्ठ और रिषि धवन ने उत्तराखंड के गेंदबाजों को परेशान करते हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन हिमाचल को चार विकेट पर 327 रन तक पहुंचा दिया ।

पहली पारी में 49 रन पर आउट होने के बाद उत्तराखंड के 336 रन के जवाब में हिमाचल पारी से हार की कगार पर था । दूसरी पारी में हालांकि उसने अपनी बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और अब सिर्फ 40 रन पीछे है ।

कल के स्कोर चार विकेट पर 277 रन से आगे खेलते हुए हिमाचल ने कोई विकेट नहीं गंवाया । वशिष्ठ अपने शतक से आठ रन पीछे है जबकि धवन ने अर्धशतक पूरा कर लिया । खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन 14 ओवर ही फेंके जा सके ।

दोनों अब तक 144 रन की साझेदारी कर चुके हैं ।

कटक में हरियाणा के 338 रन के जवाब में ओडिशा ने 414 रन बनाकर बढत ले ली । कार्तिक बिस्वाल ने 101 रन बनाये । हरियाणा के लिये युजवेंद्र चहल ने 107 रन देकर तीन विकेट लिये । तीसरे दिन के आखिर में हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे ।

सोविमा में बंगाल ने नगालैंड को एक पारी और 161 रन से हराया । नगालैंड के 166 रन के जवाब में बंगाल ने पहली पारी चार विकेट पर 450 रन पर घोषित की थी । नगालैंड की टीम दूसरी पारी में 123 रन पर आउट हो गई ।

वडोदरा में उत्तर प्रदेश के 258 रन के जवाब में बड़ौदा ने 249 रन बनाये । उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 177 रन ही बना सकी । बड़ौदा ने चार विकेट 72 रन पर खो दिये और वह अभी भी 115 रन पीछे है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)