देश की खबरें | बाबरी मामला : दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए दिया एक हफ्ते का समय
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 30 जुलाई सीबीआई की विशेष अदालत ने 1992 के बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी पवन कुमार पांडेय और 16 अन्य को आरोपों के प्रत्युत्तर में दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए बृहस्पतिवार को एक हफ्ते का समय दिया।

विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने शेष बचे 15 अभियुक्तों से भी कहा कि अगर उनके पास बचाव में कोई सबूत है तो वे उसे अगले सप्ताह शुक्रवार तक पेश करें ।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10167 नए केस, राज्य में अबतक 1281 लोगों की मौत: 30 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पांडेय और अन्य ने विशेष अदालत के सामने दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था लेकिन अदालत ने केवल सात दिन का समय दिया क्योंकि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त तक पूरी की जानी है ।

अदालत ने आरोपी ओमप्रकाश पांडेय के जमानतदारों को भी नोटिस जारी किया है क्योंकि अदालत की ओर से उन्हें पहले ही घोषित अपराधी करार दिया जा चुका है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 अगस्त तक रहेंगे बंद, नाम काटने पर होगी कर्रवाई.

अयोध्या में छह दिसम्बर, 1992 को कारसेवकों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था। उनका मानना था कि प्राचीन मंदिर को ढहाकर वहां मस्जिद बनायी गयी थी।

बाद में, उच्चतम न्यायालय ने वर्षों से चले आ रहे इस मामले का पटाक्षेप करते हुए अयोध्या में संबंधित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)