ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र कोरोना वायरस से मुक्त हुआ

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरिन कोलमेन ने कहा कि राजधानी कैनबरा के आसपास का क्षेत्र सात सप्ताह में पहली बार बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के किसी भी रिकॉर्ड किए गए मामले से मुक्त हुआ, क्योंकि इससे संक्रमित आखिरी मरीज भी ठीक हो गया है।

कैनबरा में कोविड-19 के 106 मामलों की पुष्टि हुई थी और तीन मरीजों की मौत हुई है।

राजधानी क्षेत्र की आबादी 420,000 है।

कैनबरा में पिछले हफ्ते जुकाम या फ्लू के लक्षण वाले लोगों को कोविड-19 की निशुल्क जांच की पेशकश की गई थी और सरकार ने कहा कि वह यह पेशकश एक हफ्ते और बढ़ाएगी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)