लाहौर: मेजबान टीम अंतिम सत्र को नहीं निकाल सकी और खराब होते विकेट पर दूसरी पारी में 235 रन पर ढेर हो गयी जिससे आस्ट्रेलिया (Australia) ने 1998 के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के पहले दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला जीत ली. पाकिस्तान ने सुबह बिना किसी नुकसान के 73 रन से आगे खेलना शुरू किया था और चाय तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 190 रन था. Pak vs Aus, 2nd Test Day 4: बाबर आजम ने दो साल बाद जड़ा शतक, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 192/2
इसके बाद टीम आस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के सामने पस्त हो गयी जिन्हें पांचवें दिन विकेट से काफी टर्न और उछाल मिला जिससे उन्होंने 37 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट हासिल किये.
आस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी और पाकिस्तान को जीत के लिये 351 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 391 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 268 रन पर सिमट गयी थी.
लियोन ने अंतिम दिन 28 ओवर का मैराथन स्पैल फेंका। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पाकिस्तान के 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को बोल्ड कर उसकी पारी खत्म की. पाकिस्तान के लिये इमाम उल हक (70) और कप्तान बाबर आजम (55) ने जुझारू अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन बाकी के बल्लेबाज कमिंस की रिवर्स स्विंग और लियोन की स्पिन के आगे नहीं टिक सके. कमिंस ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके.
रावलपिंडी में पहला टेस्ट ड्रा रहा था जिसकी पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने औसत से कम आंका था. कराची में दूसरे टेस्ट में बाबर की 10 से ज्यादा घंटे में खेली गयी 196 रन की पारी ने आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया था जिसमें पाकिस्तान ने पांच से ज्यादा सत्र में 171.4 ओवर खेले थे और मैच ड्रा कराया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)