देश की खबरें | आस्ट्रेलिया कोविड के बाद की स्थिति में आर्थिक पुनर्संतुलन में अहम साझेदार है: भारत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया भारत द्वारा पेश हिंद प्रशांत महासागर पहल के क्रियान्वयन एवं कोविड के बाद की स्थिति में और लचीला आपूर्ति श्रृंखलाएं बनाकर आर्थिक पुनर्संतुलन कायम करने में अहम साझेदार है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की गहराई और महत्व को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रमों एवं चिंता के सामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

यह भी पढ़े | Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार.

श्रीवास्तव से इस सप्ताह के प्रारंभ में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष मैरीज पायने के बीच हुई बातचीत के बारे में सवाल किया गया था। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या दोनों ने हाल के आस्ट्रेलिया-चीन विवाद के बारे में भी चर्चा की।

चीन और आस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरीसन ने सोमवार को चीन सरकार से अफगानिस्तान में एक आस्ट्रेलियाई सैनिक द्वारा एक बच्चे की हत्या किये जाने की ‘झूठी एवं अरूचिकर’ ट्वीट करने को लेकर माफी मांगने की मांग की थी।

यह भी पढ़े | Mumbai: मुंबई के कांदिवली एरिया में ट्रिपल सुसाइड से मची खलबली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मंगलवार को दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता के बारे में पूछे जाने पर श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ आस्ट्रेलिया भारत द्वारा पेश हिंद प्रशांत महासागर पहल के क्रियान्वयन एवं कोविड के बाद की स्थिति में और लचीला आपूर्ति श्रृंखलाएं बनाकर आर्थिक पुनर्संतुलन में अहम साझेदार है। ’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अगले महीने गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया है तो उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के बारे घोषणा कार्यक्रम के समीप किया जाता है और जब कुछ बताने वाली बात होगी, तो वह बतायेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि नेपाल के विदेश मंत्री कब भारत आयेंगे, तो उन्होंने कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने नेपाली विदेश मंत्री को संयुक्त आयोग बैठक के वास्ते भारत यात्रा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर का न्यौता दिया था और अब यात्रा की तिथियां तय की जा रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)