नवी मुंबई, नौ जनवरी शेफाली वर्मा (17 गेंद में 26 रन) की आक्रामक शुरूआत के बाद स्मृति मंधाना (28 गेंद में 29 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (28 गेंद में 34 रन) की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां छह विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।
आखिरी ओवरों में अमनजोत कौर (14 गेंद में नाबाद 17) और पूजा वस्त्राकर (दो गेंद में सात रन) ने बाउंड्री लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट झटके। जॉर्जिया वेयरहैम को भी दो सफलता मिली जबकि मेगन शुट्ट और एशले गार्डनर ने एक-एक विकेट चटकाये।
शेफाली और मंधाना ने शुरुआती ने 28 गेंद में 39 रन की साझेदारी कर भारत को तेज शुरुआत दिलायी। इस दौरान शेफाली ज्यादा आक्रामक शेफाली ने छह चौके जडे। उन्होंने चौथे ओवर में ताहलिया मैकग्रा के खिलाफ तीन चौके लगाये लेकिन अगले ओवर में मेगन शुट्ट की गेंद पर आउट हो गयी।
भारतीय टीम पावरप्ले के बाद एक विकेट पर 51 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन टीम ने 60 से 66 रन के बीच तीन विकेट गंवा दिये। मंधाना दो चौका और एक छक्का लगाकर आउट हुई जो वही शानदार लय में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स (दो) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (तीन) कोई योगदान नहीं दे सके।
हरमनप्रीत लगातार छठी पारी में दहाई के आंकड़े में पहुंचने में विफल रही।
रिचा ने इसके बाद दीप्ति शर्मा (14) और अमनजोत कौर के साथ भारतीय पारी को संभाला। रिचा और दीप्ति ने पांचवें विकेट के लिए 29 गेंद में 33 रन जोड़कर संघर्षपूर्ण स्कोर की नींव रखी।
दीप्ति ने दो चौके जड़े लेकिन वेयरहैम ने दीप्ति को आउट कर एक बार फिर से भारत को बड़ा झटका दिया।
दीप्ति के आउट होने बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अमनजोत के साथ 27 गेंद में 36 रन की साझेदारी की।
उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े।आखिरी ओवर में रिचा के आउट होने के बाद अमनजोत ने चौका तो वही पूजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)