WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

सिडनी, पांच जनवरी : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी.

इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया. भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए. ब्यु वेबस्टर और ट्रेविस हेड क्रमश: 39 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है.