मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गार्ड की हिम्मत के कारण एक बैंक लूटने से बच गई. बदमाशों ने विरोध करने के कारण गार्ड को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट करने की कोशिश की. इस दौरान बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने हिम्मत दिखाई और हथियारबंद बदमाशों से भिड़ गया.
बदमाशों ने पकड़े जाने के भय से गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. बदमाश भागने के क्रम में गार्ड के हथियार को भी अपने साथ ले भागे.सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मुजफ्फरपुर (नगर) पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गई है. अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी है. गार्ड को पैर में गोली लगी है। गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अपराधियों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है.सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.