नागपुर, 14 दिसंबर : महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने किराये का मकान खाली नहीं करने पर एक महिला की हत्या की साजिश को नाकाम करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, अपराध शाखा ने सोमवार को एक दंपति, राजा सुरेश गुंड (35) और उसकी पत्नी पूजा राजेश गुंड (25) को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों ने पुलिस को बताया कि राहुल हलमारे (36) नामक व्यक्ति ने एक महिला की हत्या करने के लिए उन्हें चार लाख रुपये दिए थे. विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस ने महिला की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राहुल हलमारे और भूपेंद्र मोहन गिलोरकर (32) नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : वाराणसी दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, आज पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महिला किराये का एक मकान खाली नहीं कर रही थी. इसके कारण मकान मालिक ने महिला की हत्या करने के लिए उन्हें पैसे दिए थे. पुलिस फरार चल रहे मकान मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
विज्ञप्ति के मुताबिक वाडी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.