फतेहपुर (उप्र), 24 अप्रैल फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक खनन अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में किशनपुर थाना पुलिस ने रविवार को तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
किशनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तिवारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की है, लेकिन खनन अधिकारी ने रविवार को मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी राजेश कुमार शुक्रवार को संगोलीपुर रेत खदान की जांच कर लौट रहे थे, तभी उन्हें अवधूतपुर मजरे गढ़ा गांव के पास संचालित ईंट-भट्ठा के पास कई ट्रक सीमा से अधिक (ओवरलोड) रेत भरे मिले।
एसएचओ ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि खनन अधिकारी ट्रकों की जांच के दौरान चालान बना रहे थे, तभी उन पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था।
तिवारी ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानमाल की धमकी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY