अफगानिस्तान की जेल में अभी भी हमला जारी, दुर्घटना में 11 की मौत 42 लोग घायल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

अफगानिस्तान (Afghanistan) की जेल में अभी भी हमला जारी है जिसके बाद कम से कम 11 की मौत एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता जहीर आदिल ने बताया कि हमला रविवार शाम शुरू हुआ था और इसमें अब तक 42 लोग घायल हो चुके हैं तथा मृतकों की संख्या भी अधिक होने की आशंका है. जलालाबाद में एक कारागार के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती कार बम विस्फोट के साथ यह हमला शुरू हुआ था.

इसके बाद कई हमलावरों ने अफगान के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. हमलावरों की संख्या कितनी है यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि हमले के चलते कई कैदी जेल से भाग गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध संगठन आईएस ने ली है. जेल में 1500 कैदी हैं जिनमें से बड़ी संख्या में आईएस से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में 6000-6500 पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय, लश्कर सहित कई आतंकवादी संगठन शामिल : UN रिपोर्ट

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यहां पर कोई विशिष्ट कैदी बंद है जिसे छुड़ाने के लिए यह हमला किया गया. अफगान खुफिया एजेंसी द्वारा आईएस के एक शीर्ष आतंकी के जलालाबाद के निकट अफगान स्पेशल फोर्स के हमले में मारे जाने की जानकारी दिए जाने के एक दिन बाद यह हमला सामने आया है.

तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने 'एपी' को बताया कि इस हमले में उनका समूह शामिल नहीं है. उन्होंने कहा ' हमारा संघर्ष विराम चल रहा है और देश में कहीं भी इस तरह के हमले में हम शामिल नहीं हैं.' तालिबान ने ईद के मद्देनजर शुक्रवार से तीन दिन के संघर्ष विराम का ऐलान किया था. यह संघर्ष विराम सोमवार दोपहर 12 बजे समाप्त होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)