तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 27 मार्च : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के भाकरपेट में शनिवार देर रात को एक निजी बस के ड्राइवर ने घाट रोड पर पहाड़ी रास्ते के मोड़ से गुजरते समय वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे बस नीचे घाटी में गिर गई. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 44 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग रिश्तेदार थे और अनंतपुरमू जिले के थे. ये सभी रविवार सुबह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए धर्मावरम से तिरुपति जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाहन की तेज गति के कारण दुर्घटना हुई. यह भी पढ़ें : ओडिशा में गहिरमाथा समुद्र तट पर जुटे लाखों ओलिव रिडले कछुए
हादसे में मारे गए लोगों में स्थानीय के अखबार में काम करने वाला एक पत्रकार भी शामिल है. अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान में काफी समय लगा. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया.