उधमपुर, (जम्मू एवं कश्मीर) 12 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का समय दूर नहीं है और केंद्र शासित प्रदेश के लोग जल्द ही मंत्रियों और विधायकों के साथ अपने मुद्दे साझा कर सकेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकास परियोजनाएं सिर्फ एक ‘ट्रेलर’ हैं और उन्हें आने वाले दिनों में एक नए जम्मू एवं कश्मीर की शानदार तस्वीर बनाने के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है और सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों का हृदय परिवर्तन हुआ है क्योंकि लोग निराशा से उम्मीद की ओर बढ़े हैं.
आगामी लोकसभा चुनावों में उधमपुर से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के समर्थन में यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘वह समय दूर नहीं है जब जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे उसका राज्य का दर्जा भी वापस मिल जाएगा. आप अपने मुद्दों को अपने विधायकों और मंत्रियों के साथ फिर से उठाएंगे.’’ प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में ‘समाज के हर वर्ग के सभी मुद्दों’ का समाधान किया जाएगा. उन्होंने नये जम्मू एवं कश्मीर की जीवंत तस्वीर बनाने के अपने दृष्टिकोण का खुलासा किया और कहा कि लोग कह रहे हैं कि क्षेत्र में बहुत कुछ किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘आपने सबसे खराब (समय) देखा है, इसलिए यह आपको बहुत कुछ दिखता है. विकास देखकर अच्छा लगता है. लेकिन मोदी की सोच इससे भी बड़ी है. मोदी के पास एक बड़ी दृष्टि है. अब तक जो कुछ भी हुआ है वह सिर्फ ट्रेलर है.’’ यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सोच विकास विरोधी, 70 साल से कुछ नहीं किया… बाड़मेर में बोले PM मोदी
उन्होंने कहा कि सड़क और सुरंग निर्माण की जारी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा किया जाएगा और देश-विदेश से कंपनियां और फैक्ट्रियां जम्मू-कश्मीर में आएंगी. उन्होंने कहा कि नई रेलवे, सुरंग और सड़क परियोजनाएं आ रही हैं और जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को स्टार्ट-अप हब बनना है. उन्होंने कहा कि यह नया चरण जम्मू एवं कश्मीर का भाग्य बन रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘इस सपने को कई पीढ़ियों ने देखा है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपका सपना मेरा संकल्प है. अपने सपने को पूरा करने का हर पल आपको समर्पित है. ये प्रयास भारत के नाम पर होंगे. यह जम्मू-कश्मीर की तकदीर बदल देगा.’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने के लिए चौबीसों घंटे काम करेगी.
मोदी ने कहा, ‘‘यह मोदी की गारंटी है. पिछले 10 वर्षों में हमने क्षेत्र में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है. अगले पांच वर्षों में हम इस क्षेत्र को विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू एवं कश्मीर पूरी तरह बदल गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सड़क, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे की स्थिति बदल गई है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में हृदय परिवर्तन हुआ है. लोग निराशा से उम्मीद की तरफ बढ़े हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन और क्षेत्र के लोगों का दर्शन करने आए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो माता के आशीर्वाद से जी रहे हैं वे मेरे लिए पूजनीय हैं.’’