देश की खबरें | असम: पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत बिगड़ने पर प्लाज्मा थेरेपी से उपचार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुवाहाटी, एक सितंबर कोविड-19 से पीड़ित असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की हालत सोमवार देर रात खराब होने के बाद प्लाज्मा विधि से उनका उपचार किया गया।

डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। हालांकि डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि गोगोई की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़े | More Special Trains Being Planned: भारतीय रेलवे राज्य सरकारों से बात कर ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का बना रही है प्लान.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता का इलाज कर रहे डॉक्टरों के दल के एक प्रवक्ता ने कहा कि गोगोई के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर अचानक कम हो गया था, जिसके कारण उनकी हालत खराब हो गई थी।

गोगोई की कोविड-19 जांच में 25 अगस्त को संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें अगले दिन गुवाहाटी मेडिकल कालेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़े | Shivsena on Prakash Ambedkar: शिवसेना बोली, अगर प्रकाश आंबेडकर का कदम हिन्दुत्व की ओर जाता है तो हम इसका स्वागत करते हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि आधी रात से अब तक गोगोई को एक यूनिट प्लाज्मा और दो लीटर ऑक्सीजन दी गई और फिलहाल ऑक्सीजन संतृप्ति का स्तर बरकरार है।

स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने ट्वीट किया, “कोविड-19 की वजह से जीएमसीएच में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के शरीर में रात साढ़े ग्यारह बजे ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर अचानक घटकर 88 प्रतिशत रह गया। डॉक्टरों के दल ने तत्काल उन्हें एक यूनिट प्लाज्मा और मास्क के जरिये दो लीटर ऑक्सीजन दी। अब ऑक्सीजन संतृप्ति स्तर 96 से 97 प्रतिशत के बीच बरकरार है।”

मंत्री ने कहा कि सूचना मिलने पर वह गोगोई के उपचार की निगरानी करने के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई से भी बात की।

गौरव अभी देश से बाहर हैं।

जीएमसीएच में डॉ जोगेश शर्मा के नेतृत्व में नौ डॉक्टरों का दल गोगोई का इलाज कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)