Assam: काजीरंगा में छह-सात अप्रैल को ‘गज उत्सव’ के कारण बंद रहेंगी सफारी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाग लेने की संभावना
असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ‘गज उत्सव’ के मद्देनजर जीप और हाथी सफारी छह अप्रैल से दो दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहेगी. ‘गज उत्सव’ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाग लेने की संभावना है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
गुवाहाटी, 22 मार्च : असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ‘गज उत्सव’ के मद्देनजर जीप और हाथी सफारी छह अप्रैल से दो दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहेगी. ‘गज उत्सव’ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के भाग लेने की संभावना है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पूर्वी असम के वन्यजीव प्रभागीय वन अधिकारी रमेश गोगोई ने बुधवार को कहा कि दो दिवसीय ‘गज उत्सव-2023’ छह अप्रैल से शुरू होगा और छह-सात अप्रैल को जीप और हाथी सफारी बंद रहेगी. यह भी पढ़ें : अडाणी की कंपनियों की रेटिंग के लिये संचालन, वित्तपोषण के बारे में सूचना महत्वपूर्ण: एसएंडपी
उन्होंने कहा कि कोहोरा, बागोरी, बुरापहाड़ और अगोराटोली समेत राष्ट्रीय उद्यान के सभी रेंज में सफारी बंद रहेगी. राष्ट्रपति छह अप्रैल को यहां पहुंचेंगी और दोनों दिन उत्सव में शामिल होंगी. यह पार्क एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है.