IPL 2023: गुवाहाटी में आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम के नजदीक नदी को जाल से ढ़कने पर लोगों ने बनाया मुद्दा, जीएमसी ने किया स्पष्ट

पूर्वोत्तर में इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) का पहला मुकाबला असम के गुवाहाटी में खेले जाने के कुछ दिनों बाद लोगों का ध्यान क्रिक्रेट स्टेडियम के निकट स्थित नदी के एक हिस्से पर डाले गये नीले जाल की ओर गया है, जिसके संबंध में स्थानीय लोगों का दावा है कि यह गंदगी छिपाने का प्रयास मात्र है।

Barsapara Cricket Stadium (Photo credit: Wikimedia Commons)

गुवाहाटी, सात अप्रैल पूर्वोत्तर में इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) का पहला मुकाबला असम के गुवाहाटी में खेले जाने के कुछ दिनों बाद लोगों का ध्यान क्रिक्रेट स्टेडियम के निकट स्थित नदी के एक हिस्से पर डाले गये नीले जाल की ओर गया है, जिसके संबंध में स्थानीय लोगों का दावा है कि यह गंदगी छिपाने का प्रयास मात्र है. यह भी पढ़ें: ऋद्धिमान साहा ने कहा, शुभमन दूसरे छोर पर होते हैं तो बल्लेबाजी हो जाती है आसान

गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने, हालांकि कहा है कि असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) स्टेडियम के पास मोरा भारालू नदी के एक हिस्से पर कृषि जाल डालने का मकसद मच्छरों की समस्या पर नियंत्रण पाना है.

उसने ट्वीट किया, ‘‘निगम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि मेहमान मच्छरों से परेशान न हों।’’

एसीए स्टेडियम आईपीएल फ्रैंचाइजी ‘राजस्थान रॉयल्स’ (आरआर) का दूसरा ‘घरेलू’ आयोजन स्थल है. रॉयल ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ यहां मैच खेला था और इसका दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ शनिवार को प्रस्तावित है.

कई स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह जाल ‘काली नदी’ को ढ़कने के लिए डाला गया है.

एक स्थानीय पत्रकार ने ट्वीट किया, ‘‘क्या मास्टर स्ट्रोक है. भारालू नदी ढक दी गयी है, ताकि आईपीएल खिलाड़ी काली नदी नहीं देख सकें... कुछ तो ढंग का करो सरकार.’’

कांग्रेस नेता और गुवाहाटी निवासी बबीता शर्मा ने लिखा, ‘‘मुश्किल स्थिति, किसी चीज को ढक दो और दिखावा करो कि ऐसा कुछ भी नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Live Score Update: यूपी वारियर्स की टीम को लगा दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश लौटी पवेलियन

IPL 2025 Full Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का आगामी सीजन, पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

\