गुवाहाटी, 18 अगस्त असम के नगांव जिले में दो अलग-अलग अभियानों में करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है और इस बाबत दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नगांव पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि पहले मामले में, धींग थाने की एक टीम ने प्लास्टिक के चार पैकेट बरामद किए जिनमें संदिग्ध हेरोइन थी। इनका वजन 167.45 ग्राम है।
पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नगांव पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में कछुआ से पुलिस दल ने साबुन के डिब्बे से 10.46 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस ने बताया कि इस बाबत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुताबिक, जब्त मादक पदार्थ की करीब कीमत 1.42 करोड़ रुपये है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)