देश की खबरें | असम: पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, महिला गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 14 जुलाई असम के मोरीगांव जिले में एक महिला के पास से पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को जगीरोड रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह आज सुबह मणिपुर से बस से जगीरोड पहुंची और वह रेलवे स्टेशन के पास घूम रही थी। संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।’’

पुलिस ने उसके पास से साबुन के डिब्बों में छिपा कर रखी गई 104.5 ग्राम हेरोइन जब्त की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की रही है कि क्या मादक पदार्थ तस्करी में कोई बड़ा नेटवर्क इसमें शामिल है या नहीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)