गुवाहाटी, 19 अक्टूबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार मत्स्यपालन को बढ़ावा देने तथा जल भंडारण में सहयोग करने के वास्ते 129 ‘बील’ (झील जैसी आर्द्रभूमि) के पुनरुद्धार के लिए 800 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेगी।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ एशियाई विकास बैंक के साथ मिलकर शुरू की जाने वाली इस परियोजना के तहत 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले ‘बील’ का पुनरुद्धार किया जाएगा जिससे मत्स्यपालन एवं जल प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि ‘बील’ असम के जल संसाधनों की रीढ़ हैं जिससे बाढ़ उपशमन, भूजल पुनर्भरण, नदी प्रवाह विनियमन, भूमि के कटाव को नियंत्रित किया जाता है और ये मत्स्य पालन के स्रोत भी हैं।
उन्होंने कहा कि ‘बील’ के पुनरुद्धार से सालाना 1,200 किलोग्राम/हेक्टेयर अतिरिक्त मछली उत्पादन होगा।
इस परियोजना का लक्ष्य ‘बील’ की जल भंडारण क्षमता बढ़ाना तथा मछली की देसी प्रजातियों का संरक्षण एवं प्रबंधन करना है।
‘बील’ आर्द्र क्षेत्र की एक झील जैसी संरचना है जहां स्थिर पानी होता है।
ये ‘बील’ असम में जैवविविधता के केंद्रस्थल हैं तथा कई प्रकार के जलीय पादपों एवं जंतुओं तथा प्रवासी पक्षियों के आश्रय स्थल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)