गुवाहाटी, आठ दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के एक लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लक्ष्य के करीब है।
एक समारोह में शर्मा ने 839 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिसके बाद अब तक प्रदान की गई नौकरियों की कुल संख्या 88,080 हो गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ हम बिना भ्रष्टाचार के एक लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अपने लक्ष्य को पार करेंगे।”
नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिये आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में नियमित रोजगार के अलावा, कई युवा स्वरोजगार के अवसर खोजने में भी कामयाब रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में कई मोर्चों पर तेजी से विकास हो रहा है और इसका कारण निवेश का बढ़ना है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "2016 में राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र में निवेश 42,000 करोड़ रुपये था, जबकि अब यह बढ़कर 1,30,000 करोड़ रुपये हो गया है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY