देश की खबरें | असम कांग्रेस का कमलनाथ को पत्र, शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध

गुवाहाटी, 22 सितंबर कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने मध्य प्रदेश के अपने समकक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर पार्टी सांसद और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में कथित रूप से घृणास्पद बयान देने के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया है।

बोरा ने कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 28 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नफरती बयान देने वालों के खिलाफ खुद से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

दो दिन पहले, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के देबब्रत सैकिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शर्मा के खिलाफ उनके इस कथित "घृणास्पद बयान" के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सोनिया गांधी के आवास को जला दिया जाना चाहिए।

बोरा ने 21 सितंबर के पत्र में आरोप लगाया, “पिछले सोमवार, 18 सितंबर 2023 को, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक जनसभा में, उन्होंने (शर्मा ने) कहा: “मैं कमलनाथ को चुनौती देता हूं, अगर आप हनुमान भक्त हैं, तो हनुमान ने जिस तरह लंका जला दी थी, आपको 10 जनपथ जला देना चाहिए।”

सोनिया गांधी का आधिकारिक आवास 10, जनपथ है।

बोरा ने कहा कि हर हिंदू जानता है कि रामायण के अनुसार रावण सीता का अपहरण करके उन्हें लंका ले गया था।

बोरा ने पूछा कि क्या शर्मा यह कहने की कोशिश कर रहे थे कि सोनिया गांधी ने "किसी का अपहरण कर लिया है और उसे जबरन अपने घर/बगीचे में रखा है?"

उन्होंने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि इस तरह के नफरत भरे भाषणों को चुनौती दी जानी चाहिए।

बोरा ने कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा, “इस मामले के संदर्भ में, हम पहले ही असम में मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। मैं आपसे या मध्य प्रदेश कांग्रेस के कानूनी विभाग से आपके राज्य में भी ऐसा करने का अनुरोध करता हूं”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)