गुवाहाटी, 15 अक्टूबर असम में नगांव जिले के रूपाहीहाट में कांग्रेस द्वारा मंगलवार को एक बाइक रैली निकाले जाने के बाद उसके और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसके अनुसार कांग्रेस ने सामगुरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रैली निकाली थी। यह विधानसभा सीट धुबरी से लोकसभा के लिए पार्टी नेता रकीबुल हुसैन के निर्वाचित होने के बाद खाली हुई थी।
इस रैली में पड़ोसी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया था।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जब रूपाहीहाट से पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह रैली में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनकी मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने दावा किया कि इस हमले में बाटाडरोबा के कांग्रेस विधायक सीबामनी बोरा का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा के गुंडों ने सांसद रकीबुल हुसैन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान विधायक सीबामनी बोरा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया। हम इस गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करते हैं और पुलिस अधीक्षक के तत्काल तबादले की मांग करते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव से पहले ‘नागरिक प्रशासन का ठप्प’ हो जाना भयावह स्थिति है।
दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर और बैनर फाड़ दिए।
भाजपा नेता दीपलू रंजन शर्मा ने आरोप लगाया कि हुसैन ‘‘धुबरी, ग्वालपाड़ा, लाहोरीघाट, रूपाहीहाट और होजाई से गुंडे लेकर आये थे जो हिंसा पर उतर आये और उन्होंने भाजपा के पोस्टर एवं बैनर फाड़ दिये एवं उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया।’’
पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पा लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया और गश्त तेज कर दी गई।
राज्य में सामगुरी सहित पांच विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। अन्य सीट धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव और बेहाली हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)