देश की खबरें | मिजोरम के साथ सीमा पर झड़प के बाद असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से बात की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गुवाहाटी, 19 अक्टूबर मिजोरम के साथ अंतरराज्यीय सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर उन्हें हालात से अवगत कराया।

अधिकारियों ने बताया कि सोनोवाल ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा के साथ हुई बातचीत और सीमा पर तनाव कम करने के लिए असम द्वारा उठाए गए कदमों के संबंध में प्रधानमंत्री को बताया।

यह भी पढ़े | Fact Check: वायरल खबर में दावा, सामान्य वर्ग के छात्रों की UPSC सिविल परीक्षा देने की उम्र 32 से घटकर 26 वर्ष होने जा रही है, जानें वायरल खबर की सच्चाई.

फोन पर हुई बातचीत के दौरान मोदी ने सोनोवाल को आश्वासन दिया कि अंतरराज्यीय सीमा पर हालात सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सोनोवाल ने शाह को मौजूदा हालात से अवगत कराया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े | Goa: गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर के फोन से शेयर की गई अश्लील क्लिप, नेता ने लगाया शरारती तत्वों पर आरोप.

उन्होंने कहा कि शनिवार की रात मिजोरम के कोलासिब जिले और असम के कछार जिले की सीमा पर दो समूहों में हिंसक झड़प हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों ने भारतीय रिजर्व बटालियन के सुरक्षा कर्मियों को प्रभावित इलाके में तैनात किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)