देश की खबरें | असम: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक डकैत मारा गया

गुवाहाटी, छह अप्रैल असम के चिरांग जिले में बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान हत्या के एक मामले में वांछित एक डकैत मारा गया।

पुलिस ने कहा कि डकैतों के एक समूह ने मंगलवार को धालीगांव थाना क्षेत्र के कमरपारा में एक घर पर हमला किया था, और जब परिवार ने शोर मचाया तो वे गोली मारकर भाग गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि आइ नदी पर बने पुल के पास डकैतों ने पुलिस पर गोलीबारी की।इसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें एक डकैत मारा गया जबकि अन्य फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए डकैत की पहचान मंजीत बसुमतारी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि संदेह है कि यह मामला नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) के पूर्व उग्रवादियों के एक समूह से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उस समूह के दो सदस्य मारे गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)