Asian Games 2023: पीएम मोदी ने हाकी, तीरंदाजी सहित विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने पर भारतीय दलों को बधाई दी
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में हाकी और तीरंदाजी सहित विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतने पर भारतीय दलों एवं खिलाड़ियों को शुक्रवार को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की. चीन में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने शुक्रवार को एक स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्‍य सहित कुल नौ पदक जीते. इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्‍या 95 हो गई है.

पुरुष हॉकी में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय हाकी टीम को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "एशियाई खेलों में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाया और स्वर्ण पदक जीता! टीम को इसके लिए बधाई. इस टीम की अटूट प्रतिबद्धता, जुनून और तालमेल ने न केवल खेल, बल्कि अनगिनत भारतीयों का दिल भी जीता है. यह जीत उनके जज्बे का प्रमाण है. आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं." Asian Games 2023 Schedule: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला, एशियाई खेलों में 14वें दिन भारत का कार्यक्रम

तीरंदाजी में 13 साल का इंतजार खत्म करने पर, प्रधानमंत्री ने भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व दलों को बधाई दी. इन दलों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता है. एशियाई खेलों के रिकर्व वर्ग में भारत ने पिछली बार पदक 2010 में जीता था, जब व्यक्तिगत रजत पदक के अलावा देश ने पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते थे.

भारतीय महिला दल की अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर और भजन कौर की तिकड़ी ने वियतनाम को हराकर कांस्य पदक जीता है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एशियाई खेलों में हमारी महिला तीरंदाजों ने कांस्य जीतकर जो उपलब्धि हासिल की है उसका जश्न भारत मना रहा है. अंकिता भकत, सिमरनजीत और भजन कौर को बधाइयां. उनकी टीम भावना और समर्पण उत्कृष्ट है.’’

पुरुष दल के अतनु दास, तुषार शेल्के और धीरज बोम्मादेवारा ने इस प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सागोर इस्लाम, हाकिम रुबेल और रुमान शाना की बांग्लादेश की जोड़ी को 5-3 (58-51, 57-54, 56-58, 57-57) से हराया.

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी पुरुष तीरंदाजी टीम का रजत जीतना जश्न मनाने का अवसर है. अतनु दास, तुषार शेल्के और धीरज बोम्मादेवारा को बधाइयां. इस प्रदर्शन को जारी रखें. उन्होंने समर्पण और प्रतिबद्धता से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया.’’

प्रधानमंत्री ने भारत के स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय को कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी उनकी उपलब्धि उत्कृष्ट है. प्रणय को गत ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शीफेंग ने पराजित किया. नयी दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में सैयद मोदी के कांस्य पदक के बाद बैडमिंटन के पुरुष एकल में यह भारत का 41 साल बाद पहला पदक है.

मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘युवा खिलाड़ियों के लिए उनका अटूट संकल्प और दृढ़ता महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए सबक है. शाबाश, प्रणय! देश इस सफलता का जश्न मना रहा है.’’ उन्होने भारत की सेपकटकरॉ महिला रेगु टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. अयेकपम माईपाक देवी, ओइनम चाओबा देवी, खुशबू, एलांगबम प्रिया देवी और एलंगबम लीरेंटोम्बी देवी की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन थाईलैंड को रेगु स्पर्धा के सेमीफाइनल में 21-10, 21-13 से हराया.

मोदी ने कहा, ‘‘एशियाई खेलों में महिलाओं की रेगु स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी सेपकटकरॉ टीम को बधाई! उनके असाधारण कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक बिखेरी है. भारत इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है!’’

प्रधानमंत्री ने युवा भारतीय पहलवान सोनम मलिक को महिलाओं की 62 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने और 76 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर किरण बिश्नोई को भी बधाई दी. एशियाई खेलों में भारत ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और वह पदकों का शतक लगाने के करीब है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)