देश की खबरें | एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र ब्राजील में विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे

नयी दिल्ली, 31 मार्च एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल सोमवार से ब्राजील के फोज डू इगुआकु में शुरू होने वाले पहले विश्व मुक्केबाजी कप में 10 सदस्यीय भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम की अगुआई करेंगे।

लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल किए जाने और फरवरी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से अस्थाई मान्यता प्राप्त करने के बाद यह टूर्नामेंट विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित पहली प्रतियोगिता है।

पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए स्पर्धाएं आयोजित होंगी लेकिन भारत ने केवल पुरुष मुक्केबाजों को भेजा है क्योंकि महिलाओं की राष्ट्रीय चैंपियनशिप बृहस्पतिवार को ही समाप्त हुई है। यह पहली बार होगा जब भारतीय मुक्केबाज विश्व मुक्केबाजी द्वारा शुरू की गई नई भार श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।

जनवरी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रत्येक भार वर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज एक सप्ताह के शिविर के लिए ब्राजील गए।

अनफिट सुमित (85 किग्रा) को छोड़कर मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

टीम में निशांत देव और अमित पंघाल जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं जो दोनों ही पेशेवर बन चुके हैं। इसके अलावा अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा और 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

पेरिस ओलंपिक के बाद यह पहली बार होगा जब शीर्ष भारतीय मुक्केबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।

छह दिवसीय टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, कजाखस्तान, अमेरिका और उज्बेकिस्तान सहित 19 देशों के ओलंपियन सहित 130 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

लक्ष्य चाहर पहले दिन प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय होंगे। वह 80 किग्रा प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के 2023 विश्व चैंपियनशिप के मिडिलवेट रजत पदक विजेता वांडरले परेरा से भिड़ेंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

जादुमणि एस मंडेंगबम (50 किग्रा), मनीष राठौड़ (55 किग्रा), सचिन सिवाच (60 किग्रा), अविनाश जामवाल (65 किग्रा), हितेश (70 किग्रा), निखिल दुबे (75 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), जुगनू (85 किग्रा), विशाल (90 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (90 किग्रा से अधिक)

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)