Nantes International Badminton Challenge 2023: अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने नैनटेस अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैलेंज खिताब जीता
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo credit: Twitter)

नैनटेस (फ्रांस), 19 जून भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने चीनी ताइपे की हुंग एन जु और लिन यु पेई की जोड़ी को महज 31 मिनट में शिकस्त देकर नैनटेस अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब अपने नाम किया. अश्विनी और तनीषा की जोड़ी ने फाइनल में 21-15, 21-14 से जीत हासिल की. पहले भारतीय जोड़ी 0-4 से पिछड़ रही थी लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर किया और पहला गेम 21-15 से जीत लिया. यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे किदांबी श्रीकांत

दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी का दबदबा साफ दिखायी दिया। 3-3 की बराबरी के बाद अश्विनी-तनीषा ने लगातार सात अंक जुटाये. भारत को हालांकि मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिसमें तनीषा और के साई प्रतीक को डेनमार्क की मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टिन बुश से 21 मिनट में 21-14, 14-21, 17-21 से हार मिली. अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सीरीज का हिस्सा नहीं है.

अश्विनी ने कहा, ‘‘काफी लंबे समय से जीत हासिल नहीं कर पा रही थी इसलिये यह जीत शानदार लग रही है। तनीषा और मैं जनवरी से एक साथ खेल रहे हैं जिससे यह जीत हासिल करना शानदार है. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)