Dengue Cases: दुनियाभर में डेंगू के मामले बढ़ने पर अधिकारियों ने अमेरिकी चिकित्सकों को दिए सतर्क रहने के निर्देश
(Photo Credits Pixabay)

डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता है और इसके मामले तेजी से पूरी दुनिया में बढ़ रहे हैं. छह माह के भीतर ही अमेरिका में डेंगू के मामलों ने साल भर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जलवायु परिवर्तन को भी डेंगू के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिसंबर में डेंगू को आपात स्थिति और मार्च में प्यूर्टो रिको में इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने मंगलवार को जारी स्वास्थ्य चेतावनी में चिकित्सकों को सलाह दी है कि वह लक्षणों को पहचानें, रोगियों से उनके द्वारा की गई यात्राओं के संबंध में पूछे और जरूरी पड़ने पर डेंगू की जांच करवाएं. यह भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi’s Controversy: ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ कहने पर भड़के गिरिराज समेत कई नेता, की कड़ी कार्रवाई की मांग

पिछले वर्ष दुनिया भर में लगभग 80 देशों में 66 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस साल के पहले चार महीनों में डेंगू के 79 लाख मामले सामने आए और चार हजार लोगों की मौत हुई.