देश की खबरें | अरुणाचल: टीआरआईएचएमएस के चिकित्सकों ने एक महीने की बच्ची की दुर्लभ सर्जरी की

ईटानगर,10 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागून में टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं मेडिकल विज्ञान संस्थान (टीआरआईएचएमएस) के चिकित्सकों ने आंख सें जुड़ी दुर्लभ बीमारी ‘रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमेच्योरिटी’ (आरओपी) प्लस से पीड़ित एक महीने की बच्ची का इलाज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लड़की को एनेस्थीसिया देकर इंट्राविटरियल एंटी-वीईजीएफ (वैस्क्युलर एंडोथेलियल ग्रोथ फैक्टर) का इलाज किया गया।

टीआरआईएचएमएस के नेत्र रोग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. तॉ एनी दीपू के नेतृत्व में एक टीम ने सर्जरी की। बाल रोग विभाग के डॉ. पेपू जिनी और डॉ. नंदन ने उनकी सहायता की।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में पहली ऐसी सर्जरी करने के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई दी।

खांडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "एक और चिकित्सा उपलब्धि हासिल करने के लिए टीआरआईएचएमएस की समर्पित टीम को हार्दिक बधाई! अरुणाचल प्रदेश में पहली बार रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमेच्योरिटी (आरओपी) प्लस रोग से पीड़ित एक महीने की बच्ची की इंट्राविटरियल एंटी-वीईजीएफ सर्जरी की गई।"

उन्होंने कहा, "...यह अभूतपूर्व प्रक्रिया अरुणाचल के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रति चिकित्सकों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। टीम को उसके अथक प्रयासों और सेवा के लिए बधाई!"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)