ईटानगर, 20 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 740 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सबसे अधिक 56 और उसके बाद पापुम परे में 14 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | KVS Admission 2020: केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा का एडमिशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई.
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि ऊपरी सियांग में सात, नमसाई में पांच और पूर्वी सियांग तथा पश्चिमी सियांग में तीन-तीन, लेपरादा और निचली दिबांग घाटी जिले में एक-एक मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स के अधीन आने वाले ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बंदर्देवा में पूर्ण लॉकडाउन है। सात नए मामले एक पृथक केन्द्र में और बाकी ‘रैपिड एंटीजन’ जांच के दौरान विभिन्न इलाकों में सामने आए।
जम्पा ने बताया कि पापुम परे, उपरी सियांग, नमसाई और निचली दिबांग घाटी में संक्रमित पाए गए सभी लोग हाल ही देश के अन्य हिस्सों से राज्य लौटै थे और पृथक ठहरे हुए थे।
पूर्वी सियांग और पश्चिमी सियांग जिलों में भी पृथक रहे रहे लोग ही संक्रमित मिले हैं।
उन्होंने बताया कि लेपरादा जिले में एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाया गया है।
जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से केवल छह मरीजों में कोविड-19 के लक्षण थे। इस बीच, आठ लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। उन्हें अभी दो सप्ताह तक पृथक ही रहने को कहा गया है।
अरुणाचल प्रदेश में अभी 455 लोगों का इलाज जारी है और 282 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से तीन लोगों की जान गई है।
राज्य में एक जुलाई से मामले काफी बढ़े हैं। 20 दिन में 549 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)